चित्तौड़गढ़ का किला
चित्तौड़गढ़ का किला
![]() |
Chittorgarh Fort |
चित्तौड़गढ़ के महान राजा हुए महाराणा प्रताप चित्तौड़गढ़ का रक्त हमेशा खून खोलता है | चित्तौड़गढ़ राजस्थान राज्य में स्थित है चित्तौड़गढ़ मेवाड़ की राजधानी थी इसे महाराणा प्रताप का गढ़ भी कहा जाता है और रानियों ने जोहर किया इसलिए इसी जोहर गढ़ भी कहा जाता है |
चित्तौड़गढ़ का इतिहास
![]() |
chittorgarh fort |
चित्तौड़गढ़ राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन दुर्ग है चित्तौड़गढ़ को चित्रकूट अरावली पर्वतमाला पर बनाया गया है चित्तौड़गढ़ का निर्माण सातवीं शताब्दी में चित्रांगद मौर्य के द्वारा करवाया गया
(1). चित्तौड़गढ़ 7 द्वार हैं
1.पांडुपोल , 2.भैरव पॉल , 3. गणेश पॉल , 4.लक्ष्मण पॉल , 5.जोड़न पॉल , 6.त्रिपोलिया पॉल , 7.रामपाल पॉल है
(2). जयमल की हवेली का निर्माण महाराजा उदय सिंह के काल में हुआ ।
(3). चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विष्णु के वराह अवतार का कुंभ श्याम मंदिर है ।
(4). महाराणा कुंभा ने विजय स्तंभ , कुंभ स्वामी मंदिर , कुंभा के महल , चारदीवारी सात दरवाजा का निर्माण करवाया था ।
(5). विजय स्तंभ की ऊंचाई 120 फीट है ।
(6). माना जाता है कि चित्तौड़गढ़ का निर्माण जैन जीजा द्वारा करवाया गया था ।
चित्तौड़गढ़ कब घूमने जाएं
![]() |
chittorgarh fort |
चित्तौड़गढ़ घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का टाइम होता है और फाल्गुन का महीना भी बहुत ही अच्छा होता है गर्मियों की महीने में चित्तौड़गढ़ ना जाए क्योंकि आप वहां का आनंद नहीं ले सकगे गर्मियों में
चित्तौड़गढ़ कैसे पहुंचे
चित्तौड़गढ़ उदयपुर के नजदीक ही स्थित है आप इस जगह हवाई रेलवे और सड़क मार्ग के द्वारा जा सकते हैं चितौड़गढ़ किले का सबसे नजदीक हवाई अड्डा जो कि इस किले से 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस हवाई अड्डे से दिल्ली मुंबई अहमदाबाद की हवाई सेवाएं उपलब्ध है
>उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की दूरी 108 किलोमीटर है
>जयपुर से चित्तौड़गढ़ की दूरी 306 किलोमीटर है
>दिल्ली से चित्तौड़गढ़ की दूरी 574 किलोमीटर है
>अलवर से चित्तौड़गढ़ की दूरी 449 किलोमीटर है
>नागौर से चित्तौड़गढ़ की दूरी 340 किलोमीटर है
चित्तौड़गढ़ का हमारा सफर पूरी कहानी
हेलो दोस्तों आज मैं आपको चित्तौड़गढ़ के सफर के बारे में बताऊंगा || दोस्तों हम पिछले बुधवार को चित्तौड़गढ़ टूर पर जाने का प्लान बनाया मैं और मेरे कुछ दोस्त हम दोस्त घूमने के बहुत शौकीन हैं दोस्तों इसलिए हमने सोच समझकर चित्तौड़गढ़ का घूमने का प्लान बनाया दोस्तों हम गुरुवार सुबह निकले हम अपना सारा सामान पैक कर के घर से निकले हम जयपुर पहुंचते ही हमें शाम हो गई क्योंकि हम जयपुर में भी जंतर मंतर और हवा महल देख रहे थे इसलिए हमें वहां पर देर हो गई हम तीन लोग थे इसलिए हमें एक कमरे में रुकने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी हम तीनो दोस्त एक ही कमरे में ठहर गए और रात को हमने जयपुर की शहर की दोस्तों जयपुर का रात का नजारा इतना शानदार था कि दोस्तों हमारा मन करता था कि हम वहीं रह जाएं दोस्तों वहां की सुंदरता रात में बहुत निखरती थी वहां की इमारतों पर रंग-बिरंगी लाइटे इतनी अच्छी लगती थी कि किसी का भी मन मोहे ले दोस्तों हम जयपुर में घूमने के बाद हमारी होटल के कमरे में वापस आ गए आने के बाद हम लोगों ने रात का खाना खाया और अपने कमरे में चले गए हम लोग कल का सफर तय करने की प्लानिंग करने लगे दोस्तों हम लोग कई देर बात करने के बाद सो गए दोस्तों हमें पता ही नहीं चला कि कब सुबह हो गई दोस्तों हमारी आंख खुली तो हमने देखा कि सूरज हमारे सर पर था हम जल्दी-जल्दी नहाने चले गए नहाने के बाद हमने लंच किया और अपना सामान पैक किया होटल का बिल पे करने के बाद हम लोग हमारी कार लेकर चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए हम चित्तौड़गढ़ दोपहर तक पहुंच गए दोस्तों हम चित्तौड़गढ़ पहुंचते ही हमें बहुत तेज भूख लगने लगी हम लोगों ने पेट भर कर खाना खाया और हम लोग बहुत घूमने के लिए उत्सुक थे तभी हमें पता चला कि आज शुक्रवार है और आज चित्तौड़गढ़ का गेट नहीं खुलेगा तो दोस्तों हम लोग बहुत दुखी हुए और वहां से चले गए और एक दूसरी होटल में रुकने का इंतजाम किया दोस्तों हम लोगों को वहां पर अलग-अलग रूम मिल गए हम सारे दोस्त रात को आग जलाकर एक साथ बैठ गए और पार्टी की वहां पर हम ने गाना गाया और दोस्तों खूब वहां पर डांस किया रात के लगभग 2:00 बजे हुई थी हम सभी लोगों को बहुत नींद आ रही थी हम लोग सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए दोस्तों अचानक लाइट ऑफ हो गई क्योंकि होटल के इनवर्टर में कुछ खराबी आ गई थी दोस्तों हम बाहर आए और फिर हमने वहां पर आज जलाई सारे दोस्त फिर मस्ती करने लगे दोस्तों फिर 3:00 बजे तक हम लोगों ने खूब मौज मस्ती की और हम लोग सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए हम लोग जब सुबह उठे हमने घड़ी में देखा कि सुबह के 10:00 बज रहे थे हम लोग जल्दी जल्दी नहा कर रेडी हो गए और वहां से रवाना हुई दोस्तों हम पहले पहुंचे तो हमने देखा कि चित्तौड़गढ़ के जंगल में जाने के लिए टिकट काउंटर पर बहुत सारी भीड़ लगी हुई थी हम लोगों ने लाइन में लगकर अपनी टिकट कटाई टिकट कटाने के बाद हम तीनों दोस्त एक सफारी कार बुक की और उस में बैठकर चले गए हम चित्तौड़गढ़ के जंगल के अंदर चले गए वहां पर इतनी हरियाली थी की वहां पर रहने का मन कर रहा था तभी हमने अचानक देखा कि हमारी तरफ कुछ हिरण का झुंड आ रहा है दोस्तों उनके हिरणों को देखकर ऐसा लगा कि वह हमारे से गले मिलने के लिए आ रहे हैं दोस्तों उनका पूरा झुंड इतना अच्छा लग रहा था कि वह सभी का मन मोह ले तभी हम वहां से आगे की ओर चली गई आगे की ओर जाने के बाद टाइगर रिजर्व आ गया हम लोगों को वहां पर कुछ नियम कायदे बताए गए हम सभी फिर से फ्रेश होकर और अपना खाना खाकर वहां से सफारी में बैठकर वहां से चले गए हम टाइगर रिजर्व में जाने के बाद हमने देखा कि कुछ खूंखार टाइगर आपस में लड़ाई कर रहे हैं दोस्तों उन्हें देखकर मुझे अपनी स्कूल की पुरानी यादें आ गई दोस्तों पहले हम दोस्त क्लासों में ऐसे ही झगड़ा करते थे दोस्तों हमने वहां पर कुछ फोटो खींची और हम उनकी लड़ाई देखने लगे दोस्तों वह बहुत ही ताकत के साथ लड़ रहे थे दोस्तों अब हमें सबसे खूबसूरत जगह पर जाना था दोस्तों हम वहां से रवाना हुए दोस्तों मैं आपको बता दूं की आप कभी जाओ तो उस गार्डन को देखना मत भूलना जो दोस्तों जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा दोस्तों उसका डोंकी खासियत है कि उस गार्डन में सभी प्रकार के फूलों के पेड़ हैं फलों के पेड़ हैं दोस्तों आप उस गार्डन को देखकर चौक जाओगे दोस्तों हमने वहां पर सेल्फी खींची और वहां से गार्डन में घूमने के लिए आगे की ओर चले दोस्तों हम आगे जाने के बाद वहां पर एक कांच का बड़ा सा बॉक्स रखा था जिसके अंदर पानी भरा हुआ था उसके अंदर इतनी प्यारी प्यारी मछलियां थी जो बहुत ही सुनहरी कलर की थी और कुछ हरे कलर की उन्हें देखकर मेरा मन बहुत ही खुश हुआ दोस्तों हम लोग गार्डन में घूमते हुए आगे की ओर चले गए दोस्तों 1 दिन में तो पूरा चित्तौड़गढ़ घुमा नहीं जा सकता तो दोस्तों हम लोग रात के समय में एक होटल में रुक गए दोस्तों होटल में रुकने के बाद हम दोस्तों ने वैसे ही मौज मस्ती की जैसे दूसरी वाली होटल में की थी वहां पर हम लोग मस्ती करने के बाद जल्दी जल्दी सो गए सुबह उठे तो हम लोग फिर से तैयार होकर हमारी सफारी कार की तरफ चले गए हमें वहां पर कार का ड्राइवर मिला जो हमारा इंतजार कर रहा था हम लोग उसके साथ चले गए दोस्तों हम लोग वहां पर कई सारे सुंदर-सुंदर पहाड़ देखें और वहां की हरियाली मनमोहिनी वाली थी हम लोग हमारी यादें हमारे कैमरे में कैद कर रहे थे दोस्तों फोटो खींचते हुए हम लोग आगे की ओर चलते गए दोस्तों हम लोग रात को उसी जंगल में रुकना चाहते थे दोस्तों हम लोगों ने वहां के सुरक्षा अधिकारी से परमिशन लेकर वहां पर अपना कैंप तैयार किया दोस्तों हम लोग वहां पर गार्ड की निगरानी में थे हम लोगों ने वहां पर एक कैंप फायर जलाई और हम लोग अंताक्षरी खेलने लगे दोस्तों अंताक्षरी हम लोग गाने की खेल रहे थे दोस्तों सभी दोस्तों ने एक एक कर कर नया नया गाना गाया दोस्तों हम सभी लोग बहुत खुश थे और हम मौज मस्ती कर रहे थे दोस्तों हम लोगों ने वहां पर रात को बहुत मौज मस्ती की दोस्तों हम लोग वहां पर अपना कुछ खाने का सामान लेकर गए थे दोस्तों हमने वहां पर सॉफ्ट ड्रिंक की उसके बाद हम लोग वहां पर डांस करने लगे और वहां पर कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे दोस्तों हम लोगों को वहां पर बहुत मजा आ रहा था दोस्तों हम लोग वहां पर सारी रात मौज मस्ती में बिता रहे थे दोस्तों हम लोग एक आजाद परिंदे बन चुके थे दोस्तों हम वहां पर इतने बिजी हो गए कि हमें सुबह होने का पता ही नहीं चला दोस्तों हम सभी लोग वहां पर बहुत सारी फोटो खींची दोस्तों हमें लगभग रात का 4:00 बज गए थे हम लोग अब बहुत थक चुके थे इसलिए हम सोने के लिए चले गए हमारी आंख खुली तो हम लोगों ने देखा कि वहां पर चिड़िया बोल रही थी उनकी आवाज इतनी प्यारी थी कि हमें बहुत आनंद आ रहा था दोस्तों सुबह की नॉर्मल ठंड दोस्तों हम लोग आग जलाकर वहां पर बैठ गए तभी वहां के गार्ड ने हमें कहा कि यहां पर आग जलाना सख्त मना है दोस्तों हमने निर्देशों का पालन किया और अब हम लोग एक जगह धूप में बैठ गए दोस्तों हमने वहां पर नाश्ता किया और दोस्तों अब हम लोग थोड़ा और घूमना चाहते थे दोस्तों हम लोग अब चित्तौड़गढ़ के किले में जाना चाहते थे दोस्तों तभी हम ने गार्ड को कहा कि आप हमारी सफारी ड्राइवर को भेज दीजिए हम किले में जाना चाहते हैं कुछ ही देर में हमारा सफारी कार ड्राइवर आ गया हम लोग ड्राइवर अंकल के साथ बैठकर किले की तरफ चले गए दोस्तों किले की तरफ जाने के बाद वहां पर गाड़ी हमने रोक दी क्योंकि किले के ऊपर गाड़ी नहीं जा सकती थी दोस्तों हम लोग पैदल पैदल रास्ते से किले में पहुंचे दोस्तों वहां पर किला इतना बड़ा था कि मैं देख कर चौक गया दोस्तों उसकी दीवारें उसकी दीवारें इतनी बड़ी थी कि उनके दीवारों के से ऊपर से एक गाड़ी आसानी से निकल जाए दोस्तों हम लोग वहां पर रानी पद्मावती का स्नान कुंड देखा और वहां पर घूमे तभी वहां के कार सफारी ड्राइवर ने हमें बताया कि यहां पर दुनिया की सबसे सुंदर रानी पद्मावती रहती थी जिन्हें देखकर मुसलमानों के होश उड़ गए दोस्तों इसी कारण मुसलमानों और हिंदुओं के बीच में लड़ाई हुई दोस्तों हम लोग वहां पर बहुत मस्ती की और अब हमें घर भी जाना था दोस्तों हम हम घर के लिए रवाना हो गए घर पहुंचने के बाद हम लोग अपने अपने काम में व्यस्त हो गए
तो दोस्तों हमारी यादें आपको कैसी लगी
Mr Sanwra Singh Shekhawat
Mr Krishan Singh Shekhawat
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें