Oppo Reno 5 Pro 5G हुआ लॉन्च , जाने क्या है फीचर्स

 Oppo Reno 5 Pro 5G हुआ लॉन्च , जाने क्या है फीचर्स



Oppo Reno 5G और Oppo Reno 5 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी शुरुआत कीमत ( लगभग ₹30400 ) रखी गई है | इस मोबाइल को भारत में लांच करने की पूरी उम्मीद है इन नए फोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा | 


Oppo Reno 5 Pro 5G मोबाइल की कीमत 

(8GB+128GB के साथ ) CNY 3,399 (लगभग ₹38300)

12GB+256 की कीमत CNY 3,799 (लगभग ₹42750)




Oppo Reno 5G मोबाइल की कीमत

8GB+128GB के साथ , CNY 2,699 (लगभग ₹30400)

12GB+256GB के साथ , CNY 2,999 (लगभग ₹33800)




Oppo Reno 5 Pro 5G के फीचर्स 

रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ , 6.55-इंच फुल HD+डिस्प्ले, G77 MC9 GPU और एंड्राइड 11 बेस्ट कंपनी का कस्टम OS दिया गया है ,


Oppo Reno 5 Pro 5G मोबाइल का कैमरा


64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultra-wide एंगल कैमरा, 2MP का माइक्रो कैमरा और 2MP का मोनो पोट्रेट मौजूद है, इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है जो कि सेल्फी कैमरा है


Oppo Reno 5G मोबाइल की बैटरी 4,350MH की है

65w का फास्ट चार्जर



Oppo Reno 5G की फीचर्स

रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ , 6.63-इंच फुल HD+OLED डिस्प्ले, 620 GPU और एंड्राइड 11 बेस्ट ColorOS 11.1 दिया गया है , और स्नैपड्रेगन 765 5G प्रोसेसर


Oppo Reno 5G मोबाइल का कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इसके कैरियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultra-wide एंगल कैमरा, 2MP का माइक्रो कैमरा और 2MP का मोनो पोट्रेट मौजूद है, इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है जो कि सेल्फी कैमरा है


Oppo Reno 5G मोबाइल की बैटरी 4,350MH की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागौर जिले के टॉप 5 पर्यटन स्थल और नागौर जिले का इतिहास

भानगढ़ का किला –भानगढ़ कैसे पहुंचे

नारायणी माता का धाम , Alwar , Rajasthan