भर्तृहरि बाबा धाम अलवर

 भर्तृहरि बाबा धाम अलवर

भर्तृहरि बाबा धाम अलवर

भरतरी बाबा धाम अलवर में स्थित है अलवर से लगभग 40 किलोमीटर आगे जाने के बाद भरतरी तिराया आता है वहां से बाबा का मंदिर लगभग 5 किलोमीटर आगे स्थित है अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है | सबसे प्राचीन पवित्र स्थलों में से एक है। जो आस्था और शांति का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है। मंदिर का नाम भरत  (उज्जैन का शासक) के नाम पर रखा गया है। मंदिर पारंपरिक राजस्थानी शैली में विस्तृत दीर्घाओं, शिखर और मंडपों के पुष्प डिजाइन किए गए स्तंभों के साथ बनाया गया है। जो अलवर में ऐतिहासिक महत्व रखता है। भरतरी तीराया से मंदिर जाने के बाद वहां पर आपको चारों तरफ बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा खिलौनों की दुकान मिठाइयों की दुकान और भी बहुत ही प्रकार की दुकानें वहां पर मिलेंगी और वहां पर बहुत ही सुंदर कलाकृतियों का अद्भुत बेजोड़ नमूना है सामने से प्रवेश करते ही आपको महाराज भरतरी की प्रतिमा देखने को मिलेगी उसके बाद में दोस्तों आप वहां से आगे जाएंगे तो झरना बहता हुआ मिलेगा जो कि हमेशा बहता रहता है आगे जाने पर आपको अनेक मंदिर मिलेंगे जो कि दोस्तों वहां का मनोरम दृश्य बढ़ाते हैं जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे आपको बहुत ही अच्छी अच्छी वादियों का और दृश्य देखने को मिलेंगे | उससे आगे जाएंगे तो आपको उस स्थान का आपको पता चलेगा जहां पर बाबा भरतरी की शक्ति से पानी निकलता है वहां पर जाने के बाद आप स्नान कर सकते हैं स्नान करने के बाद में आप प्रसाद लेकर मंदिर में जा सकते हैं और वहां पर आपको स्वादिष्ट कचोरी का भी आनंद ले सकते हैं वहां पर बच्चों के लिए खिलौने भी उपलब्ध हैं और भी बहुत सारी चीजें उपलब्ध है | तो अगर आप अपनी देनिक परेशानियों का भूलकर आस्था और शांति का अनुभव करना चाहते है तो भर्तृहरि मंदिर आपके लिए अलवर का आदर्श स्थान हो सकता है। इस ब्लॉक को पढ़ने के लिए धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागौर जिले के टॉप 5 पर्यटन स्थल और नागौर जिले का इतिहास

भानगढ़ का किला –भानगढ़ कैसे पहुंचे

नारायणी माता का धाम , Alwar , Rajasthan